९. ” Hospital का Bed ! “
(…..आगे…..)
सुशी निकली ऐसे जैसे Mission पे हो,
चेहरे पे जल्दबाज़ी, दिल में Coffee की खो।
रास्ते में सहेलियों ने Scooty को रोका,
चेहरा था उदास, पर हँसी ने दिल को टोका।
रोते से चेहरे पर हँसी मुस्काई,
बोली, ” चलो चलें यारो!, पीते हैं Coffee “
सब संग बैठी, भूली वक़्त का इशारा।
पर जल्दबाज़ी में ली wrong side की Race
सीटी बजा दी Pocice ने, पकड़ लिया Case!
मोड़ पे तेज़ी में फिसली Scooty भारी,
मिलने की जल्दी ने भी ली वक्त की सवारी।
तीनों गिरीं ऐसे जैसे Sandwich में Bread,
CCD की जगह अब दिखा Hospital का Bed!
