12. ” मेरे कारण “
(…..आगे…..)
एक तरफ अचानक ‘सुश्या’ का card खराब होता है
जिसमे ‘सुशी’ का नंबर होता है,
दूसरी तरफ ‘सुशी’ की गलतफहमी होती है
के ‘सुश्या’ ने उससे तंग आ कर नंबर बदल दिया
दो सितारे..दो अनजान शहर में…
एक दूसरे से 800 कोस दूर…
छूट गया हाथ किसी अनजान डगर पे…
खुश तो बहुत होगे तुम,
जो नंबर तुमने बदल दिया,
जानते है तुम्हे अच्छे से हम,
जो तुमने ये सब मेरे कारण किया,
अपना समझ के हमने
जो तुम्हे हर पल डिस्टर्ब किया,
खुश है हम के तुमने
अपने आप को आझाद किया,
माफ करना मुझे
जो मिस कॉल्स तुम्हे देती थी,
गलती हुई मुझसे
जो आपको याद किया करती थी,
कभी ना भूलूंगी मैं,
जो तुमने मुझे hurt किया,
याद रखना तुम्हे है,
जो तुमने मुझे रुला दिया,
जगह दिल में है खास तुम्हारी,
कभी ना तुम समझ पाए,
बदले में तुमने मन-आत्मा मेरी,
क्यों ऐसे रूला दिए….
– सुशी
