6. ” तेरा और मेरा…”
(……आगे…..)
व्यस्त schedule में अब मैसेज का सिलसिला रंग लाया,
सामने कम, लेकिन offline बातचीत हो रही थी…
कहें तो यह कल्पना है,
कहें तो यह सच भी है,
रिश्ता तेरा और मेरा…
मानों तो यह पूर्व जन्म का है,
मानों तो यह स्वयं लिखा हुआ है,
रिश्ता तेरा और मेरा…
कहें तो यह सिर्फ संवाद है,
कहें तो यह एक सांस है,
रिश्ता तेरा और मेरा…
मानों तो यह पुरस्कार है,
मानों तो यह सज़ा भी है,
रिश्ता तेरा और मेरा…
मानों तो यह सुखद सपने हैं,
मानों तो यह भीगी पलकों की कहानी है,
रिश्ता तेरा और मेरा…
– सुश्या
