२०. आरोप
(…..आगे…..)
सुशी ने सुश्या को बुरा लटका दिया,
मन उसका सुशी ने बहुत दुखा दिया,
देर रात सुश्या ने किया सुहास को कॉल,
टूट गया दिल मर जाता हूं हो रहा बुरा हाल,
मैने भी कह दिया,
अच्छा decision तूने लिया,
ठीक से सोचना कैसे तुम मरोगे,
आखरी कोई इच्छा हो तो मुझे sms दोगे,
फूट फूट के सुश्या तब रोया,
बार बार मुझपे आरोप उसने किया,
तुम भी हो जो सुशी से जाकर मिले,
तुम्हारी ही वजह से यहां खून के आंसू खिले…….
