१. “.सावन के बाद.”

” नेत्रा और पत्र ” भाग -२
      ‘सुश्या’ और ‘सुशी’ की काव्य श्रृंखला में हमने देखा –
‘सुश्या’ और ‘सुशी’ की दोस्ती होती है और ‘सुशी’ गाँव चली जाती है।

अब देखते हैं आगे…

       इस बार ‘सुशी’ का कॉलेज देर से शुरू हो रहा था, ‘सुश्या’ का कॉलेज शुरू हो चुका था।
परीक्षाएँ करीब आ रही थीं, भागदौड़ में उसे ‘सुशी’ के लौट आने के बाद भी समय निकालना

संभव नहीं हो पाता…