19. ” जीवन संगीत “
(…..आगे….)
मेसेज ३
आपके चेहरे पर हसी,
सबको जीवन गीत देती है,
ऐसे मिलता है प्रेरणा संगीत,
जैसे एक जीवनदायिनी सृष्टि में फैल रही है…
देख तुम्हारी आंखे
थम जाती है पलके,
ऐसे करती हो तुम निहार
करे जो दिल पे वार हजार…
मिलने को एक्-दुसरे से
रहते है दिलं बेकरार,
न जाने कब कैसे
खतम होगा ये इन्तज़ार्….
है सच्ची अगर
तेरी – मेरा दोस्ती,
कभी ना रुकेगी यार
हमारी मजाक मस्ती….
मिलना और बिछडना हमारा
खेल है किस्मत का न्यारा,
रिश्ता ये दुनिया से प्यारा
जैसे जीवन संगीत हमारा….
– सुश्या
