१०. ” ना आयी रिंगटोन “
(….आगे….)
भर आए गले की सुश्या ने रोक ली सिसकी,
कुछ सोच में था वो शायद मन के जज्बात की।
मन ही मन उसने पक्का कुछ ठाना,
कैसे मुझे रुलाया, अब उसे भी है दिखाना।
तैयार होकर वो अच्छे से कॉलेज गया,
दोस्तों के साथ मिलकर मूवी का प्लान बनाया,
सुशी आज दिन भर थक गयी देख देख फोन,
ना आया मैसेज, ना आयी रिंगटोन….
