समीक्षा
जाने कहा से आई समीक्षा,
पल भर सराहना कि दे गयी भिक्षा,
जाणे कहा से आयी है,
शब्दों मे सुमधुर बोली है,
मै भी पगला यु इतराया,
देख समीक्षा बार बार मुस्कराया,
दिलं से प्रशंसक न्यारी है,
लेखक कि वो तो प्रेरणा है,
समीक्षा
जाने कहा से आई समीक्षा,
पल भर सराहना कि दे गयी भिक्षा,
जाणे कहा से आयी है,
शब्दों मे सुमधुर बोली है,
मै भी पगला यु इतराया,
देख समीक्षा बार बार मुस्कराया,
दिलं से प्रशंसक न्यारी है,
लेखक कि वो तो प्रेरणा है,