लंका ये जलेगी
सच में जंगल और जंगली जानवर इंसान खा रहे है,
उनके रक्षक ही दलाल बन रहे है,
धरोहर देश की नष्ट कर,
सोने की लंका बना रहे,
देखना एक दिन,
लंका ये जलेगी,
जब ग्लोबल वार्मिंग की मर्यादा पार होगी,
धरती को अब हमें ही बचाना है,
पेड़ को काटना बंद कर
लकड़ी की चीजे नही लेनी है,
जानवरो का घर हमें बचाना है,
तभी हमारा घर और धरती ये बचेगी…
18.02.24
