मै लेखक तो नही …
मै लेखक तो नही हू, कवी भी नहीं,
जब उबलता है दिलं मे कुछ,
पा लेता हू थंडक,
ऊतार उसे कागज पर,
पढ लेना थोडासा रहेम नजर कर,
भावनाओं का हू मै सच्चा,
दे देना रेटिंग और समीक्षा,
अगर लगे मेरी लिखावट मे कुछ कमी,
दिजियेगा मुझे उपदेश एवं मार्गदर्शन ईनामी.
धन्यवाद…
24.9.2000
