फुल वाली

फिर भी फोन पर हालचाल वो मेरा पूछा करती है, 📱☎️
तुम खुश तो हो ना ? 
कोई तकलीफ तो नही ना? 💗
बिबी से अपने तुम संभाल के रहना?
परेशान उसने किया तो मुझे तुम बोलना ?🤺

क्या बताऊं अब तुम्हे,
गलती जो हुई है,
मिल रहा था चांद हमे,
कोहिनूर हम घर ले आए है “,


मुंह टेडा कर बीबी भी कहती है…
” बस हो गयी अब…नौटंकी तुम्हारी,
उठो जल्दी से अब.. नानी आ रही हैं आज हमारी…” 

सुनते ही ये… मेरी नींद उड़ गई,
छुट्टी के दिन की प्लानिंग चुटकी में भाग गई…..

22.03.14