. नागपंचमी, शांति पूजन और मंत्र

( अग्नी पूराण एवं नाग संहिता मे नाग कुलो का वर्णन दिया गया है एवं नाग पुजन कि विधी अपने श्रद्धा अनुसार अपने पूर्वजों के तृप्ती हेतू नाग वंशिय करते आये है |
 तथा, काल सर्प दोष एवं काल सर्प शांती का नाग या सर्प जाती से कोई संबंध होने के बारे मे कोई विश्लेशण नहीं किया गया | ” नागपंचमी शांति पूजन और मंत्र “
  लेकिन कुछ ज्योतिष शास्त्री काल सर्प योग का विरोध करते है और कुछ इस योग का समर्थन करते है , तथा जातक् अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार् किसी एक पक्ष का चयन् करते है | और शांती हेतू कई जगह पर पंडित द्वारा काल सर्प शांती करवाई जाती है | 

लेखक किसी अंधश्रद्धा का समर्थन ना करते हुये पुराण मे दिये गये कुछ तथ्य एवं रोचक कहाणी, एवं मंत्र , पूजा विधी केवल वाचक कि जानकारी हेतू प्रकाशित कर रहे है | 
किसी भी अंधश्रद्धा का लेखक असमर्थन करते है |
किसी भी श्रद्धा का लेखक नम्रता से आदर करते है, किसी कि भावनाओं को लेखक द्वारा क्षती होती है तो लेखक इसके लिये  मन:पुर्वक क्षमा पात्र है |
)


क्रमशः