. नागवंशी

 

इस मालिका मे प्राचिन भारत कि तक्षशिला विश्वविद्यालाय कि ग्रंथ संपदा अनुसार, कुछ अनजाने, अनसुलझे रहस्य आपके सामने लाये जा रहे है. आज भी कुछ गलतफहमियां हमारे बीच पल रही है, जिसपर रोशनी डालने कि एक कोशिश…..

लेखक किसी अंधश्रद्धा का समर्थन ना करते हुये पुराण मे दिये गये कुछ तथ्य एवं रोचक कहाणी, एवं मंत्र , पूजा विधी केवल वाचक कि जानकारी हेतू प्रकाशित कर रहे है | 
किसी भी अंधश्रद्धा का लेखक असमर्थन करते है |
किसी भी श्रद्धा का लेखक नम्रता से आदर करते है, किसी कि भावनाओं को लेखक द्वारा क्षती होती है तो लेखक इसके लिये  मन:पुर्वक क्षमा पात्र है | )