कॉलेज की दुनिया
हर किसी के दिल में
बसती है कॉलेज की कहानी,
आइये सुनते है मेरी लेखनी की जुबानी,
घर से निकल के यहां अलग दुनिया बसती है,
हर किसी के दिल में वहां की एक हस्ती है,
सुबह से लेकर श्याम तक,
वर्कशॉप, लैब से लेकर ड्राइंग हॉल तक,
हम भागदौड़ इंजन सी करते है,
मुंह टेडा कर कर के असाइनमेंट पूरी होती है,
कॉलेज की दुनिया में एक नई कहानी होती है,
भीड़ भरी इस दुनिया में कहीं आंख मिचौली होती है,
आप सभी के दिलं मे कॉलेज की कहानी रहती हैं,
मेरी कविता – शृंखला आपको बिते कल मे लें जाती है,
मेरी लेखनी यहाँ आपकी खोई दुनिया मिलाती है….
